मुंबई (ईएमएस)। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को मुम्बई पहुंचे। भारत दौरे के अपने इस दूसरे दिन मेसी क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (ब्रेबोर्न स्टेडियम) जाएंगे जहां वह एक पैडल जीओएटी क्लब स्पर्धा में शामिल होंगे। इसके बाद वह एक सेलीब्रिटी फुटबॉल मैच में भी भाग लेंगे। मेसी के साथ उनके साथी फुटबरर लुई सुआरेज और रोड्रिगो डि पॉल भी आये है। ये तीनो ही वानखेड़े स्टेडियम भी जाएंगे । उनकी महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी मुलाकात होगी। कोलकाता में मेसी के दौरे में हुए हुडदंग को देखते हुए इस बार पुलिस ने बेहद कड़े सुरक्षा इंतजाम किये हैं। इसके तहत आयोजन स्थल के अंदर पानी की बोतलें, धातु की चीजें और सिक्के ले जाने पर भी रोक है। स्टेडियम के पास भारी भीड़ को देखते भारी संख्या में पुलिस कर्मी लगाये गये हैं। मेसी कोलकात के बाद हैदराबाद गये थे जहां उनका कार्यक्रम बिना किसी हंगामे के चला। गिरजा/ईएमएस 14 दिसंबर 2025