विदेशी निवेशक इस साल कर चुके हैं 1.60 लाख करोड़ की बिकवाली मुंबई (ईएमएस) । फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स ने दिसंबर के पहले 12 दिनों में भारतीय शेयर बाजार से 17,955 करोड़ (2 बिलियन डॉलर) की बिकवाली की है। एनएसडीएल डेटा के मुताबिक, 2025 में कुल निकासी 1.60 लाख करोड़ ($18.4 बिलियन) पहुंच गई। नवंबर में 3,765 करोड़ की बिकवाली हुई थी। अक्टूबर में 14,610 करोड़ की खरीदारी के बाद फिर निकासी शुरू हो गई। इस तरह विदेशी निवेशक इस साल में अब तक 1.60 लाख करोड़ रुपए शेयर बाजार से निकाल चुके हैं। मॉर्निंगस्टार के हिमांशु श्रीवास्तव बोले अमेरिका में ब्याज दरें ऊंची हैं, पैसा कम घूम रहा है और वहां सेफ-ज्यादा रिटर्न वाली चीजें ज्यादा पसंद की जा रही हैं। इस वजह से इन्वेस्टर्स का मूड खराब है। साथ ही, भारत के शेयर महंगे लग रहे हैं, दूसरे उभरते बाजारों (इमर्जिंग मार्केट्स) की तुलना में यहां वैल्यू कम दिख रही है। एंजेल वन के वकार जावेद खान ने बताया कि रुपया कमजोर हो रहा है, दुनिया भर में इन्वेस्टर्स अपना पोर्टफोलियो फिर से बैलेंस कर रहे हैं, साल खत्म होने का असर है और इकोनॉमी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। ये सब मिलकर विदेशी निवेशक को पैसे निकालने पर मजबूर कर रहे हैं। इस साल 5 प्रतिशत तक गिरा रुपया रुपया 11 दिसंबर को डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 90.47 पर आ गया था। इससे पहले रुपए ने 4 दिसंबर को 90.43 के स्तर पर ऑल टाइम लो बनाया था। 1 जनवरी को रुपया डॉलर के मुकाबले 85.70 के स्तर पर था, जो अब 90.47 के लेवल पर पहुंच गया है। अक्टूबर में विदेशी निवेशक ने भारतीय इक्विटी में 14,610 करोड़ रुपए का निवेश किया था, जो जुलाई से सितंबर तक चले तीन महीनों की बिकवाली की लाइन को तोडऩे वाला था। उस दौरान जुलाई में 17,700 करोड़, अगस्त में 34,990 करोड़ और सितंबर में 23,885 करोड़ रुपए निकाले गए थे। इस साल अब तक कुल मिलाकर विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 1.60 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की निकासी की है। घरेलू निवेशकों की खरीदारी से संभला बाजार विदेशी निवेशकों की निकासी के बावजूद बाजार पर असर कम पड़ा क्योंकि घरेलू निवेशकों ने दिसंबर में 39,965 करोड़ की खरीदारी की। जियोजिट इन्वेस्टमेंट्स के विजयकुमार ने कहा कि इंडिया की स्ट्रॉन्ग ग्रोथ और अर्निंग्स आउटलुक को देखते हुए सस्टेन्ड सेलिंग अनसस्टेनेबल है। विदेशी निवेशकों की सेलिंग आगे कम हो सकती है। दिसंबर में फेड और ट्रेड डील पर टिकी उम्मीदें आगे की राह पर नजर डालें तो दिसंबर में विदेशी निवेशकों एक्टिविटी ज्यादातर अमेरिकी फेड रिजर्व के रेट कट सिग्नल्स और भारत-अमेरिका ट्रेड एग्रीमेंट की प्रोग्रेस पर निर्भर करेगी। अगर ये पॉजिटिव रहे तो बाजार में वापसी हो सकती है, नहीं तो बिकवाली का सिलसिला जारी रह सकता है। विनोद उपाध्याय/14 दिसंबर2025