मुंबई (ईएमएस)। सोशल मीडिया पर हाल ही में अभिनेत्री जया बच्चन का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में उन्होंने पैपराजी और उनकी कार्यप्रणाली को लेकर तीखी टिप्पणियाँ कीं। उनके बयान कई सेलेब्रिटीज ने समर्थन किया, तो कुछ ने असहमति जताते हुए पैपराजी को फिल्म इंडस्ट्री का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। इस बीच अभिनेता आशुतोष राणा, शशि रंजन और अमीषा पटेल ने भी अपनी प्रतिक्रियाएँ सामने रखी हैं। अभिनेता आशुतोष राणा ने इस विवाद पर एक संतुलित दृष्टिकोण पेश किया। उन्होंने कहा कि इंसान स्वभाव से भावुक होता है और कभी-कभी भावनाओं में बहकर तत्काल प्रतिक्रिया दे देता है। राणा ने समझ और संवेदनशीलता की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति समान है और सम्मान का हकदार है। उनके अनुसार, जब हम यह समझते हैं कि सामने वाला भी हमारे जितना ही महत्वपूर्ण है, तब हमारा व्यवहार और दृष्टिकोण बदल जाता है। उन्होंने बिना किसी पक्ष को दोष दिए स्थिति को समझकर आगे बढ़ने की अपील की। वहीं इंडियन टेलीविजन एकेडमी (आईटीए) के फाउंडर और अभिनेता शशि रंजन ने जया बच्चन के बयान से असहमति जताई। उन्होंने कहा कि वे जया की राय का सम्मान करते हैं, लेकिन पैपराजी को इस तरह निशाना बनाना उचित नहीं है। रंजन का मानना है कि पैपराजी सुर्खियों का पीछा जरूर करते हैं, लेकिन वे भी अपना काम कर रहे होते हैं और उनकी मेहनत को कमतर नहीं आंका जा सकता। उनके मुताबिक, मीडिया और पैपराजी इंडस्ट्री का अभिन्न हिस्सा हैं, जिसे नज़रअंदाज़ करना गलत है। इस मुद्दे पर अभिनेत्री अमीषा पटेल का नजरिया बिल्कुल अलग था। उन्होंने पैपराजी की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया और फोटोग्राफर्स बेहद मेहनती और समर्पित होते हैं। चाहे मौसम कितना भी खराब हो, वे हमेशा अपने काम पर डटे रहते हैं। अमीषा ने कहा कि उनका झुकाव हमेशा मीडिया के साथ रहेगा, क्योंकि उनकी मेहनत के कारण ही दर्शकों तक सही और रोचक खबरें पहुंचती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हर कोई अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन उनके व्यक्तिगत अनुभव पैपराजी के साथ हमेशा सकारात्मक रहे हैं। गौरतलब है कि विवाद की शुरुआत तब हुई, जब एक कार्यक्रम के दौरान जया बच्चन ने पैपराजी पर तंज कसते हुए सवाल उठाया था कि वे किस तरह की शिक्षा और व्यवहार अपनाते हैं। उन्होंने उनकी वेशभूषा और काम करने के तरीके पर भी टिप्पणी की। सुदामा/ईएमएस 15 दिसंबर 2025