भोपाल (ईएमएस)। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने अपने प्रायोगिक अखबार ‘पहल’ का विशेषांक बांग्लादेश की व्यथा को समर्पित किया है। बांग्लादेश विजय दिवस के अवसर पर प्रकाशित हो रहा आठ पृष्ठों का यह विशेषांक बांग्लादेश के अतीत, वर्तमान हालात, सामाजिक-राजनीतिक उथल-पुथल और मानवीय संकट को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है। इस विशेषांक का विमोचन 15 दिसंबर को अपरान्ह 3 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित तक्षशिला भवन के लता मंगेशकर सभागार में होगा। कार्यक्रम में बीबीसी के पूर्व पत्रकार सलमान रावी और बंगाली एसोसिएशन के महासचिव सलिल चटर्जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और ‘पहल’ का लोकार्पण करेंगे। एमसीयू के मीडिया हेड डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस विशेषांक को तैयार करने में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने लगभग एक माह तक गहन शोध किया। विद्यार्थियों ने बांग्लादेश के अतीत और वर्तमान से जुड़े संदर्भों का अध्ययन किया, 10 से अधिक पुस्तकों को खंगाला और ढाका, कोलकाता, दिल्ली सहित देशभर के 12 विशेषज्ञों से राजनीतिक, आर्थिक और मजहबी मुद्दों पर विस्तृत साक्षात्कार किए। विशेषांक में बांग्लादेश की स्थिति को केवल ऐतिहासिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना के साथ प्रस्तुत किया गया है। इसमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कश्मीर और अब बांग्लादेश जैसे क्षेत्रों में अपने पूर्वजों की भूमि से लगातार विस्थापित हो रहे भारतीय समुदाय की पीड़ा को भी रेखांकित किया गया है। विद्यार्थियों ने रिपोर्ट, विश्लेषण और फीचर के माध्यम से यह दिखाने का प्रयास किया है कि कैसे राजनीतिक और मजहबी तनाव आम लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, एमसीयू में यह पहली बार है जब किसी ज्वलंत अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर विद्यार्थियों ने इतना शोधपूर्ण और व्यापक प्रायोगिक प्रकाशन तैयार किया है। सुदामा नरवरे/15 दिसंबर 2025