भोपाल(ईएमएस)। अयोध्या नगर थाना इलाके में स्थित एफ-सेक्टर में किराने की दुकान चलाने वाले युवक ने तीसरी मंजिल के टॉवर पर बिजली के तार का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से फिलहाल खुदकुशी के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि शुरुआती जांच में मृतक युवक के अपनी मां की बीमारी से दुखी रहने की बात सामने आई है था। वह शुगर की मरीज थीं, और पिछले दिनों घर में गिर जाने से चलने-फिरने में असमर्थ थीं। अनुमान है कि मां की बीमारी से दुखी होकर ही उसने फांसी लगाई है। मर्ग कायम कर पुलिस ने आगे की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक एलआईजी 446, एफ-सेक्टर अयोध्या नगर निवासी अजय पंजवानी (32) किराने की दुकान का संचालन करते थे। बीते फरवरी माह में उनकी शादी हुई थी। पत्नी करीब एक माह से मायके में है। अजय की मां शुगर की बीमारी से पीड़ित हैं, और पिछले दिनों घर में गिर जाने की वजह से चलने-फिरने में भी असमर्थ हैं। वह व्हीलचेयर का इस्तेमाल करती हैं। पुलिस का कहना है, कि अजय अपनी मां से बहुत प्रेम करता था, और उनकी सेवा में लगा रहता था। मां की लाचारी देखकर वह दुखी रहने लगा था। हालांकि पत्नी एक माह से मायके में है, लेकिन उनके बीच कोई विवाद नहीं बताया गया है। शनिवार शाम अजय का शव तीसरी मंजिल पर बने टावर पर बने फंदे पर लटका नज़र आया। आसपास के लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है। जुनेद / 15 दिसंबर