क्षेत्रीय
15-Dec-2025
...


- भोपाल सहित रायसेन, राजगढ़ जिले की सात वारदातो का खुलासा - 50 लाख का माल बरामद भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की मिसरोद पुलिस ने बडी सफलता हासिल करते हुए एक ऐसी गैंग को दबोचा है, जो प्रदेश के कई जिलो में मोबाईल टावरो को निशाना बनाकर कीमती सामान उड़ा देते थे। गिरोह के पॉच आरोपियो से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने सात घटनाओ का खुलासा करते हुए उनके पास से करीब 50 लाख का माल जप्त किया है। इस गिरोह ने प्रदेश के कई शहरो में लगे मोबाईल टावरो मे चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी मिसरोद रतन सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया की फरियादी प्रेमचन्द्र पटेल निवासी, कटाराहिल्स ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की वह मेगनम कंपनी मे टेक्नीशियन का काम करता है। बीती 14 जून 2025 को समरधा मरघट के पास लगे मोबाईल टॉवर से अलार्म सिग्नल मिलने पर वह चैक करने टॉवर पर गया। वहॉ देखने पर पता चला की कि टॉवर के केबिनेट मे लगी कीमती इलेक्ट्रोनिक मशीन को कोई अज्ञात आरोपी चोर कर ले गया है। जॉच के बाद थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की। - तकनीकी पड़ताल से मिला सुराग, मुखबिर की मदद से दबोचे गये अधिकारियो ने थाना इलाके में मोबाईल टॉवर से इलेक्ट्रोनिक सामान चोरी की बढ़ती घटनाओ को देखते हुए विशेष टीम गठित की। टीम के घटनास्थल के आसपास सहित आरोपियो के आने-जाने का रुट मैप तैयार कर उन रास्तो पर लगे दर्जनो सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले। आखिरकार संदेहियो का अहम सुराग हाथ लगने के बाद टीम को मुखबिर से तीन ऐसे संदिग्ध लोगो की सूचना मिली जो टॉवर से चोरी गए सामान को बेचने की फिराम में थे। खबर मिलते ही पुलिस ने गुरुवार को आरोपी शैलू त्यागी पिता भगवान त्यागी (35) और रामकुमार शर्मा पिता रामदत्त शर्मा (32) दोनो हाल निवासी एस-3 त्रिंलंगा कालोनी शाहपुरा और विनीत त्यागी पिता रमेशचन्द्र त्यागी (28) हाल पता एस-2 त्रिंलंगा कालोनी शाहपुरा को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। तीनो आरेापी मूल रुप से दतिया के रहने वाले है। सख्ती से की गई पूछताछ में आरोपियो ने खुलासा किया की उन्होनें अपने दो अन्य साथियो प्रदीप यादव पिता वासुदेव यादव (32) निवासी ग्राम थाना मंगरोल, जिला दतिया और आकाश अहिरवार पिता श्रीप्रकाश अहिरवार (27) निवासी होमगार्ड कालानी दिनारा रोड दतिया के साथ मिलकर प्रदेश के अलग अलग शहरो मे लगभग 1 दर्जन से अधिक चोरी की वारदातो को अंजाम दिया है। पुलिस ने जाल बिछाते हुए शनिवार को आकाश अहिरवार और प्रदीप अहिरवार को भी सुरखी रोड सागर से चोरी करने वाले औजारो सहित शिकंजे में ले लिया। - 50 लाख का माल बरामद, तीन जिलो की 7 चोरियो का राजफाश आरोपियो से शुरुआती पूछताछ में भोपाल के थाना मिसरोद, चूनाभट्टी, हबीबगंज सहित नरसिंगगढ जिला राजगढ, सांची, औबेदुल्लागंज और बरेली जिला रायसेन में मोबाइल टॉवरो को निशाना बनाते हुए सात चोरी की घटनाओ अंजाम दिया है। गिरोह के पास से एक दो कारे मोबाईल टॉवर मे लगने वाली चार कीमती बेसबैंड ( इलेक्ट्रोनिक मशीनो) सहित चोरी मे इस्तेमाल किये जाने वाले कटर,प्लायर, स्कू ड्राइवर सहित 50 पचास लाख का माल जप्त किया है। पुलिस का कहना है, कि गिरोह के आरोपियो का अपराधिक रिकार्ड खंगालने के साथ ही उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी वारदातो का खुलासा हो सकता है। जुनेद / 15 दिसंबर