क्षेत्रीय
15-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) महू के वॉरियर शूटिंग क्लब के तीन खिलाड़ियों ने इंडिया शूटिंग टीम ग्रुप-बी के ट्रायल में जगह बनाई है। उन्होंने दिल्ली में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते यह उपलब्धि हासिल की। कोच अनंत चौरसिया के अनुसार क्लब की नियमित खिलाड़ी पायल चौधरी, विधि कौशल और नंदिनी घारु को नेशनल चयन ट्रायल हेतु ग्रुप-बी ट्रायल के लिए चुना गया। ये चयन ट्रायल 4 जनवरी तक आयोजित होंगे। क्लब के इन होनहार खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों के परिजन सहित वृंदावन चौधरी, अनिता चौधरी, कविता कौशल, संजय घारु, शीतल घारु, क्लब डायरेक्टर डायरेक्टर रोहित चौरसिया अन्य ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी हैं। आनन्द पुरोहित/ 15 दिसंबर 2025