राष्ट्रीय
15-Dec-2025


- 5-7 सेकंड तक महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर भागे लोग सीकर (ईएमएस)। राजस्थान के सीकर जिले में रात 12 बजकर 4 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे जिले के कई हिस्सों में हड़कंप मच गया। अचानक हुए झटकों के कारण लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। झटकों की अवधि लगभग 5 से 7 सेकंड रही। भूकंप के झटके मुख्य रूप से पलसाना और जीणमाता क्षेत्र में महसूस किए गए। खाटूश्यामजी इलाके में भी लोग हल्के कंपन की सूचना दे रहे हैं। लोगों ने बताया कि घरों में रखी वस्तुएं और छत के पंखे हिलने लगे थे। दरवाजों से हल्की आवाज़ें भी आ रही थीं। रात के समय होने के कारण अधिकतर लोग गहरी नींद में थे, लेकिन झटकों ने उनकी नींद उड़ा दी। विशेषज्ञों के अनुसार, भूकंप पृथ्वी की आंतरिक हलचल के कारण आता है। धरती की सतह कई बड़ी टेक्टोनिक प्लेट्स से बनी है। जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं, खिसकती हैं या किनारों पर दबाव बनता है, तो पृथ्वी के अंदर जमा ऊर्जा अचानक बाहर निकलती है। इसी ऊर्जा के रिलीज़ होने से झटके महसूस होते हैं। राजस्थान भूकंप के अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्रों में नहीं आता, इसलिए यहां बड़े भूकंप की संभावना कम है। विशेषज्ञों ने बताया कि भूकंप आने पर घबराने की बजाय शांति बनाए रखना सबसे जरूरी है- मजबूत फर्नीचर के नीचे बैठें और उसे कसकर पकड़ें, संभव हो तो खुले स्थान में जाएं एवं बिजली के खंभे, भारी वस्तुएं, शीशे वाली खिड़कियां और इमारतों से दूर रहें। सतीश मोरे/15‎दिसंबर ---