- अब तक छह भेड़ियों को मारा गया बहराइच (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके में पिछले कुछ महीनों से भेड़ियों के हमलों ने ग्रामीणों की जान जोखिम में डाल दी थी। नौ सितंबर से अब तक भेड़ियों के हमलों में 10 बच्चों और एक बुजुर्ग दंपति सहित 12 लोग मारे गए, जबकि कम से कम 32 लोग घायल हुए हैं। मल्लहनपुरवा और गोड़हिया नंबर चार गांव इस आतंक के मुख्य केंद्र रहे। कई मामलों में छोटे बच्चों का अपहरण और शव गन्ने के खेतों से मिलने की घटनाएं सामने आईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद वन विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया। प्रदेश के अन्य जिलों और राज्यों से विशेषज्ञ और शूटर बुलाए गए। 28 सितंबर से अब तक छह भेड़ियों को मारा गया। ड्रोन और आधुनिक निगरानी तकनीक का इस्तेमाल कर वन विभाग ने भेड़ियों पर नजर रखी और सुरक्षित तरीके से कार्रवाई की। साप्ताहिक अभियान के दौरान गोड़हिया नंबर चार गांव में रविवार को मादा भेड़िए को मार गिराया गया, जबकि एक दिन पूर्व नर भेड़िए को मारा गया था। मारे गए मादा भेड़िए की उम्र लगभग चार-पांच वर्ष बताई गई है। वन अधिकारी मानते हैं कि ये भेड़ियों का जोड़ा पिछले कुछ दिनों से गांवों में आतंक फैला रहा था। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा कि सुरक्षित दूरी बनाए रखना जरूरी है। विशेषज्ञ इस बात पर जोर दे रहे हैं कि मानव-वन्यजीव संघर्ष से बचने के लिए जंगल और गाँव के बीच उचित प्रबंधन आवश्यक है। सतीश मोरे/15दिसंबर ---