राष्ट्रीय
15-Dec-2025


- दूर के रिश्तेदार ने शादी से इंकार करने पर युवती पर दो राउंड फायरिंग की वैशाली (ईएमएस)। वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत गांव में रविवार की देर रात 25 वर्षीय संध्या कुमारी पर उसके दूर के रिश्तेदार अजय कुमार और उसके चार-पांच साथियों ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी। घटना में गंभीर रूप से घायल युवती को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर किया गया। संध्या कुमारी के अनुसार, अजय कुमार उससे जबरन शादी करना चाहता था, लेकिन उसने साफ मना कर दिया। आरोपी पिछले चार महीनों से लगातार उसे धमकियां दे रहा था और फोन पर गाली-गलौज कर परेशान कर रहा था। घटना की रात अजय कुमार ने दरवाजे पर किसी और का नाम लेकर घर खुलवाया और जैसे ही दरवाजा खुला, उसने दो गोलियां दाग दी। एक गोली संध्या के दाहिने हाथ की कलाई में लगी, जबकि दूसरी कमर के पास लगी। बिदुपुर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। घायल युवती के बयान और घटनास्थल के आधार पर आरोपी और उसके साथियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। संध्या की मां ने बताया कि अजय कुमार पहले भी बेटी को धमकियों और बंदूक दिखाकर डराने की कोशिश कर चुका था। घटना के बाद गांव में डर का माहौल है। इस मामले में पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। सतीश मोरे/15‎दिसंबर ---