नड्डा और रिजिजू बोले विपक्ष मांगे माफी नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस की रविवार को हुई विशाल रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाए गए कथित अपशब्द वाले नारों को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस मुद्दे को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों की ही कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी। बाद में दोपहर 12 बजे दोनों सदनों की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। दरअसल, रविवार को दिल्ली में कांग्रेस की ओर से आयोजित रैली में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी और कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों का मामला सामने आया था। सोमवार को संसद की कार्यवाही शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। लोकसभा में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और राज्यसभा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेतृत्व से सार्वजनिक माफी की मांग की। रिजिजू बोले खड़गे और राहुल मांगें माफी लोकसभा में केंद्रीय मेंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, कि प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की भाषा न केवल अशोभनीय है, बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं के भी खिलाफ है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण देने और माफी मांगने की मांग की। रिजिजू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की चुप्पी इस तरह की बयानबाजी को बढ़ावा देती है। खड़गे और सोनिया माफी मांगें : नड्डा राज्यसभा में जेपी नड्डा ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की भाषा स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से माफी की मांग करते हुए कहा कि विपक्ष को अपनी राजनीतिक असहमति शालीन भाषा में व्यक्त करनी चाहिए। अहम मुद्दों से ध्यान भटका रही सरकार: विपक्ष बीजेपी के आरोपों पर विपक्षी दलों ने भी पलटवार किया और सरकार पर ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। विपक्ष का कहना था कि सरकार अहम मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के विवादों को तूल दे रही है। दोनों पक्षों के बीच बढ़ते हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से नहीं चल सकी। हंगामे के चलते पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इस दौरान सदन में नारेबाजी और शोर-शराबा जारी रहा। उल्लेखनीय है कि सोमवार को संसद में कई अहम विधेयकों और विषयों पर चर्चा होनी थी, जिसको लेकर बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप भी जारी किया था। दोपहर 12 बजे लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, लेकिन राजनीतिक तनाव का माहौल बना रहा। हिदायत/ईएमएस 15दिसंबर25