- स्वच्छता, व्यसनमुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक खेती पर जनजागृति का आह्वान आणंद (ईएमएस)| जिले के सोजीत्रा तालुका के पलोल गांव की यात्रा पर पहुंचे राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सफाई अभियान में भाग लिया। राज्यपाल ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का महत्व समझाया और स्वच्छ भारत का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने गांव के सफाई कर्मचारियों का सार्वजनिक रूप से सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस मौके पर राज्यपाल आचार्य देवव्रतजी ने स्वच्छता, व्यसनमुक्ति, सामाजिक समरसता, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक खेती जैसे विषयों पर जनजागृति बढ़ाने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि आज पढ़े-लिखे लोगों में व्यसनों का बढ़ता चलन चिंता का विषय है। यदि बड़े स्वयं अच्छे कार्य करेंगे, तो बच्चों में भी अच्छे संस्कार विकसित होंगे। राज्यपाल ने पलोल को एक स्वच्छ ग्राम बनाने के लिए सभी ग्रामीणों से सक्रिय रूप से आगे आने की अपील की। इसके लिए उन्होंने गांव की प्रत्येक गली में स्वच्छता समितियां बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का सुझाव दिया। स्वच्छता के साथ-साथ राज्यपाल ने पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और तीन वर्षों तक उसकी देखभाल भी करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी देवाहुति, जिला पुलिस अधीक्षक जसाणी, पेटलाद के सहायक कलेक्टर हिरन बारोट सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पलोल ग्राम सरपंच केतन पटेल, अन्य गणमान्य व्यक्ति, अग्रणीजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सतीश/15 दिसंबर