राष्ट्रीय
15-Dec-2025


पहले पिलाई शराब फिर घोंटा गला, ट्रेन आती देख शव पटरी पर रखा, दो हिस्सों में बंटा फतेहाबाद,(ईएमएस)। हरियाणा के फतेहाबाद में एक नाबालिग का शव मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि नाबालिग लड़का उसकी गर्लफ्रेड से इंस्टाग्राम पर चैट करता था। जब समझाने पर भी नहीं माना तो 9 दिसंबर को उसे पहले बीयर पिलाई, फिर नशे में होने पर कपड़े से उसका गला घोंट दिया। आरोपियों ने बाद में शव को रेलवे ट्रैक पर रख कर भाग गए। बाद में ट्रेन आने से शव के टुकड़े हो गए। पुलिस ने पहल इस मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में दोनों युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान टोहाना के शक्ति नगर निवासी पीयुष (16) के रूप में हुई है। उसके पिता ने बताया था कि उसका बेटा पीयूष सैलून में काम सीख रहा था। दिसंबर की शाम करीब 6 बजे सुरेंद्र और अमन नाम के दो युवक उसे वेदप्रकाश की दुकान से बुलाकर ले गए। उसी दिन शाम 7:30 बजे पीयुष का फोन आया और उसने कहा था कि वह 15 मिनट में घर आ रहा है, जिसके बाद उसका फोन बंद हो गया। इसके बाद उसने सुरेद्र से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। उन्होंने बताया कि रात करीब 10:30 बजे सुरेंद्र ने फोन कर बताया कि उन्होंने पीयूष को शाम 7:30 बजे ढाब बस्ती के पास छोड़ दिया था। पिता दीपक ने यह भी आरोप लगाया कि सुरेंद्र और अमन ने पहले पीयूष को शराब पिलाई और फिर मारपीट कर उसे रेलवे लाइन पर छोड़ दिया। यहां ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि सुरेंद्र और अमन पीयूष को अपने साथ लेकर जा रहे हैं। दोनों एक हफ्ते से पीयूष से मिलने आ रहे थे। इन्होंने किसी रंजिश में उसकी हत्या की है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सुरेंद्र एक लड़की से इंस्टाग्राम पर बात करता था। इसी लड़की से पीयूष ने भी बातचीत शुरू कर दी थी और सुरेंद्र ने पीयूष को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद सुरेंद्र और अमन ने पीयूष की हत्या की योजना बनाई। पुलिस के मुताबिक योजना के तहत सुरेंद्र और अमन 9 दिसंबर को पीयूष को घर से बुलाकर ले गए औऱ उन्होंने पीयूष को बीयर पिलाई और नशे की हालत में कपड़े से उसका गला घोंट दिया। दोनों पीयूष के शव को नहर में फेंककर ठिकाने लगाना चाहते थे, लेकिन तभी सामने से ट्रेन आती देख, उन्होंने शव को रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया, रेलगाड़ी शव के ऊपर से गुजर गई, जिससे शव के टुकड़े हो गए। सिराज/ईएमएस 15दिसंबर25 ---------------------------------