इन्दौर (ईएमएस) प्रांत विमर्श प्रमुख कवि मुकेश मोलवा की मौजूदगी में बजरंग दल द्वारा शौर्य संचालन का आयोजन किया। बड़ी संख्या में शामिल बजरंगियों का यह शौर्य संचलन रेडीमेड कॉप्लेक्स से शुरू होकर परदेशीपुरा, पाटनीपुरा, मालवा मिल पर सम्पन्न हुआ। जहां आयोजित सभा को संबोधित करते मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत विमर्श प्रमुख कवि मुकेश मोलवा ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चंद्रगुप्त, स्कंदगुप्त, विक्रमादित्य, यशोधर्मा, बाजीराव, रविदास, बिस्मिल, केशव, माधव हमारे आदर्श है। जब भी मथुरा का कन्हैया और काशी बुलाएगी देश का युवा संकल्प के साथ वहां जाएगा। पृथ्वीराज चौहान ने 14 वर्ष की उम्र में प्रथम युद्ध जीता। 26 की आयु तक अनेक युद्ध जीतकर अपने प्राण राष्ट्रधर्म पर लुटा दिए। स्कंदगुप्त 17 वर्ष की अवस्था में मगध के सिंहासन पर विराजे और 40 साल तक राष्ट्र की रक्षा के लिए सरहद पर डटे रहे। ये वीर भारत की प्रेरणा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष निकेत मंगल, विभाग मंत्री यज्ञेश राठी, प्रवीण दरेकर, अविनाश कौशल, जयेश मौर्य, रवि चौकसे, अंकित मौर्य, उत्तम बडीया, आनंद गेहलोत, आकाश हेडवे, जितेश राय, अन्नू गेहलोत उपस्थित रहे। मंच का संचालन मनोज यादव ने किया। आनन्द पुरोहित/ 15 दिसंबर 2025