इन्दौर (ईएमएस) मुम्बई से इन्दौर की लिए निकले एक ट्रक में ढाबे पर खड़े होने के दौरान लगी आग ने देखते ही देखते दूसरे ट्रक को भी अपनी चपेट में जिसके कारण वह भी चंद मिनटों में पूरी तरह जल गया। घटना मुम्बई आगरा फोरलेन पर इंदौर के आगे मानपुर की है जहां आज सुबह दो ट्रकों में लगी इतनी भंयकर थी कि इसके आग की लपटें और धुएं का गुबार एक किमी दूर तक दिखाई दे रहा था। ट्रकों में लगी आग के चलते लंबा जाम लग गया मौके पर पहुंची मानपुर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने पहले तो पूरे क्षेत्र को सील कर आग पर काबू पाया उसके पश्चात जाम खुलवा यातायात सुचारू किया। मानपुर थाना प्रभारी लोकेंद्र हीहोर के अनुसार फोरलेन पर स्थित एक ढाबे पर खड़े ट्रक में अचानक लगी आग में उसके पीछे खड़ा एक ट्रक भी चपेट में आ गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस को पूछताछ में जले ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि वह मुंबई के भिवंडी इलाके से केमिकल के डिब्बे लेकर इन्दौर लोहा मंडी जा रहा था इस दौरान मानपुर में चाय पीने के लिए रुका था। वहीं चाय पी ही रहा था कि थोड़ी ढाबे का एक कर्मचारी आया और बाहर एक ट्रक में आग लग गई है ऐसा कहने लगा जब उसने मौके पर जाकर देखा तो आग उसके ही ट्रक में लगी थी और उसने विकराल रूप ले लिया था। थाना प्रभारी के अनुसार मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना दे आग बुझाने का प्रयास किया था। सूचना पर तत्काल पहुंची मानपुर और महू की फायर ब्रिगेड टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 15 दिसंबर 2025