क्षेत्रीय
15-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के बैरसिया थाना क्षेत्र में बीती दोपहर एक युवक ने अपने भाई को फोन कर उससे बाइक उठाकर ले जाने का कहा और इसके बाद स्टेडियम के गेट पर फांसी लगा ली। फिलहाल खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार इलाके में स्थित ग्राम ललरिया में रहने वाला 25 वर्षीय लक्ष्मण ने अपने भाई को फोन कर कहा कि वह स्टेडियम के गेट पर है, और यहां से वह उसकी बाइक उठाकर ले जाए। उसकी बात सुनकर भाई को कुछ अजीब लगा और अनहोनी की आंशका के चलते उसने परिजनों को बताने के साथ ही उन्हें मौके पर पहुंचने के लिये कहॉ। जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि लक्ष्मण का शरीर फंदे पर लटक रहा था। परिजन फौरन ही उसे लेकर फंदे से उतारकर इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस को परिवार वालो ने बताया की मृतक अविवाहित था, और उसके अचानक उठाये गये आत्मघाती कदम का कोई कारण उन्हें समझ नहीं आ रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। पुलिस का कहना है कि जॉच के लिये मृतक का फोन जप्त किया गया है, वहीं परिजनों के डिटेज बयान दर्ज किये जायेगें। पड़ताल पूरी होने के बाद ही खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सकेगा। जुनेद / 15 दिसंबर