विरोध करने पर देने लगा आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में विवाहिता ने मोहल्ले में रहने वाले मनचले युवक के खिलाफ बीते काफी समय से अशलील छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने युवक की हरकतो का विरोध किया तब वह उसका आपत्तिजनक वीडियो वॉयरल करने की धमकी देने लगा। पुलिस के अनुसार छोला मंदिर इलाके की एक बस्ती में रहने वाली 32 वर्षीय विवाहिता ने अपनी शिकायत में बताया की उसके मोहल्ले में ही दीपक गौर नाम का युवक भी रहता है। एक ही मोहल्ले में रहने के कारण महिला उसे पहचानती थी, और दोनों के बीच पहले बातचीत भी होती थी। दीपक महिला के घर भी आता रहता था। महिला ने अपनी शिकायत में आगे बताया की कुछ समय पहले आरोपी का व्यवहार अचानक बदल गया। और वह उस पर बुरी नियत रखते हुए उसके साथ छेड़खानी करने लगा। विवाहिता ने इसका विरोध किया तब आरोपी ने धमकी दी कि उसके पास महिला का आपत्तिजनक वीडियो है, जिसे वह सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे और उसके परिवार को समाज में बदनाम कर देगा। बदनामी के डर से महिला कुछ समय तक चुप रही। इससे दीपक की हिम्मत बढ़ गई और वह उसे अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता। आखिरकार उसकी करतूतो से तंग आकर महिला ने साहस जुटाया और बीते दिन छोला मंदिर थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत की। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी दीपक गौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है की आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही यह साफ होगा की उसके पास वास्तव में पीड़िता का कोई आपत्तिजनक वीडियो है या नहीं। यदि है तो वह किस तरह और कब आरोपी के पास पहुंचा। जुनेद / 15 दिसंबर