राज्य
15-Dec-2025


जयपुर (ईएमएस)। ऊर्जा राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने कोटा जिले के सांगोद विधानसभा क्षेत्र में विकास रथ यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर विकास रथ को दरा से रवाना किया। नागर विधानसभा क्षेत्र में 12.47 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।नागर ने कहा कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों तक हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए काम किया गया है। अब खेतों तक पानी पहुंचाना हमारी प्राथमिकता में है। क्षेत्र में सवा सौ से अधिक सडक़ों का काम चल रहा है। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 15 दिसंबर 2025