राज्य
15-Dec-2025
...


कोरबा (ईएमएस) सतनाम पंथ के संस्थापक गुरु घासीदास बाबा की 269वीं जयंती के अवसर पर कोरबा में इस वर्ष भव्य और विस्तृत तीन दिवसीय जयंती महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला 17 दिसंबर से प्रारंभ होकर 19 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। उक्त शोभायात्रा 17 दिसंबर को दोपहर 2 बजे सीतामढ़ी से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गो से होते हुए टी.पी. नगर स्थित सतनाम भवन पहुंचेगी, सतनाम संदेश शोभायात्रा नगर की प्रमुख गलियों का भ्रमण करेगी। समाज जन रंग-बिरंगे झांकियों, ढोल-नगाड़ों और गुरु संदेश के नारों के साथ जुलूस को आकर्षक स्वरूप देंगे साथ ही भव्य महाआरती, लेजर लाइट शो, भव्य डीजे, झांकी और भव्य आतिशबाजी के साथ अन्य कार्यक्रम भी शामिल किए गए है। सभी समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर गुरु जयंती महोत्सव को सफल व यादगार बनाने की अपील की गई है। उपरोक्त समस्त जानकारी सतनामी समाज के कोषाध्यक्ष मनोद मनहर ने दी है। समिति के द्वारा आयोजन को लेकर आयोजन समिति का गठन कर कार्यक्रम को भव्य आयोजन बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। कोरबा सतनामी कल्याण समिति संरक्षक सदस्य कमल टंडन, दिलीप मिरी, अध्यक्ष नारायण लाल कुर्रे, सचिव आर.डी. भारद्वाज और कोषाध्यक्ष मनोद मनहर के मार्गदर्शन में समिति के सदस्यों को कार्यक्रम को सफल बनाने जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें रिंकू आदिले कार्यकारिणी सदस्य, आशीष बंजारे शोभा यात्रा प्रभारी, विजय आदिले सह प्रभारी, अंकित आदिले सांस्कृतिक प्रमुख, विमल आदिले व्यवस्था प्रमुख, प्रतीक आदिले भोजन प्रमुख, अभिषेक लहरें सुरक्षा प्रमुख को समिति के द्वारा जिम्मेदारी दी गई है। 15 दिसंबर / मित्तल