राज्य
15-Dec-2025
...


* नियमों की अनदेखी को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने मानसून सत्र में दागे थे सवाल कोरबा (ईएमएस) सक्षम आंगनबाडी एवं पोषण 2.0 के तहत् पूरक पोषण आहार व्यवस्था अंतर्गत रेडी टू ईट एवं फोर्टिफाईट आटा का परियोजना स्तर पर स्थापित यूनिट के माध्यम से निर्माण एवं आपूर्ति हेतु महिला स्व-सहायता समूहों के चयन अभिरुचि के मंगाए गए प्रस्ताव में चयनित स्व-सहायता समूहों पर संचालन शुरू करने रुचि नहीं लिए जाने पर अब शासन-प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गई है। आकांक्षी जिला कोरबा में चोटिया परियोजना से इसकी शुरूआत कर दी गई है। चयनित समूह खिरटी ग्राम खिरटी पोस्ट मोरगा विकासखण्ड पोड़ीउपरोड़ा का अनुबंध जिला पंचायत सीईओ ने निरस्त कर दिया है। अंतिम सूची के अनुसार प्रतिक्षारत् बुढ़ीपीपर टिहली सरई पोस्ट मोरगा का चयन कर संचालन दायित्व सौंपा गया है। इस प्रशासनिक कार्यवाही को नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत द्वारा मानसून सत्र में रेडी टू ईट समूह चयन में भ्रष्टाचार को लेकर 8 जुलाई को ध्यानाकर्षण के माध्यम से दागे गए सवाल के परिप्रेक्ष्य से जोड़कर देखा जा रहा है। बहरहाल इस प्रशासनिक कार्यवाही से अन्य चयनित समूहों में भी हड़कंप मच गया है, वहीं कटघोरा, पसान, हरदीबाजार, कोरबा ग्रामीण में आवेदनकर्ता प्रधानमंत्री कार्यालय को समूह चयन में अनियमितता की शिकायतकर्ता समूहों में भी न्याय की आश जग गई है। 15 दिसंबर / मित्तल