* घंटेभर चिल्लाता रहा युवक * मुश्किल से उतार पाई कोरबा पुलिस कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र के ग्राम रावणभांटा में पत्नी से विवाद के बाद मादक द्रव्य पदार्थ के नशे में धुत पति 200 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ जोर-जोर से चिल्लाने लगा- मेरी पत्नी को बुलाओ, नहीं मैं कूद जाऊंगा। युवक की इस हरकत से अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही उसकी पत्नी और पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस और पत्नी उसको नीचे उतरने के लिए समझाती रही। युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा करीब एक घंटे तक चला। जानकारी के अनुसार दोपहर समय पति मादक द्रव्य पदार्थ के नशे में धुत घर पहुंचा। इस बात पर दंपत्ति में बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि पति गुस्से में घर से निकलकर ग्राम में लगे 200 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत रजगामार थाने को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी लक्ष्मण खुंटे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू करने की कोशिश की। पति के टावर पर चढ़ने की जानकारी पत्नी को मिली। वह भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। पत्नी ने उसको नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं था। वह टावर पर इधर-उधर टहलता रहा और जोर-जोर से चिल्लाता रहा। इस दौरान युवक कूदने की भी धमकी देता रहा। युवक का यह पूरा ड्रामा करीब एक घंटे तक चलता रहा। युवक की धमकियों से वहां मौजूद लोग काफी डर गए थे। पुलिस ने भी सब्र से काम लिया। युवक को समझाया और उसे सुरक्षित नीचे उतरा। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। रजगामार चौकी इंचार्ज लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि युवक नशे में था। पत्नी से बहस उपरांत वह गुस्से में टावर पर चढ़ गया था। पुलिस ने युवक की काउंसलिंग की। उसके सुरक्षित नीचे उतरने के बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। 15 दिसंबर / मित्तल