राज्य
15-Dec-2025
...


लापरवाही : वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप जबलपुर, (ईएमएस)। आईसीयू जैसे सेन्सिटिव वार्ड जहां मामूली सा कचरा भी क्रास रियेक्शन कर सकता है और दवाओं को जहर और मर्ज को ला-इलाज बना सकता है. तो फिर आईसीयू में चूहे उनकी लार, उनकी गंदगी क्या कर सकती है यह सामान्य समझ वाला व्यक्ति भी जानता है. लेकिन लाखों का वेतन, सैंकड़ों का अमला और अरबों का बजट लेकर चलने वाले अधिकारी यह करें तो इसे बेशर्म मनमानी ही कहा जा सकता है. यहां बताते चले कि चूहे के कारण ही प्लेग की बीमारी फैलती हैं| मेडीकल के बाद अब विक्टोरिया अस्पताल के आईसीयू वार्ड और हड्डी वार्ड में चूहों के आतंक का मामला सामने आया हैं| शासकीय अस्पतालों में सफाई व्यवस्था और पेस्ट कंट्रोल को लेकर हर साल अलग-अलग टेंडर जारी किए जाते हैं, इसके बावजूद हालात सुधरने के बजाय और बदतर होते नजर आ रहे हैं। इंदौर के एमवाय अस्पताल और जबलपुर मेडिकल कॉलेज के बाद अब जबलपुर जिला अस्पताल (विक्टोरिया) से भी चूहों के आतंक का गंभीर मामला सामने आया है। यहां हड्डी (अस्थि) वार्ड में मरीजों के बेड के आसपास और उनके खाने के टिफिन तक चूहे बेखौफ घूमते देखे गए, जिससे मरीज और उनके परिजन दहशत में आ गए। आईसीयू से वार्ड में आते ही बढ़ी परेशानी… जानकारी के अनुसार शाहपुरा निवासी 10 वर्षीय मदन चौधरी हाथ के इलाज के लिए पिछले एक सप्ताह से जिला अस्पताल में भर्ती है। ऑपरेशन के बाद दो दिन पहले ही उसे आईसीयू से अस्थि वार्ड में शिफ्ट किया गया था। बच्चे की हालत में सुधार के बाद परिजन राहत महसूस कर ही रहे थे कि वार्ड में फैली गंदगी और चूहों की मौजूदगी ने उनकी चिंता और बढ़ा दी। मदन के पिता मनोज चौधरी ने बताया कि वार्ड में चूहे खुलेआम इधर-उधर घूमते नजर आ रहे थे। कई बार तो चूहे मरीज के बेड पर चढ़ गए और कुछ मौके पर ऊपर से गिरने जैसी स्थिति भी बनी। इससे न सिर्फ बच्चे में डर बैठ गया, बल्कि परिजनों को भी संक्रमण फैलने का खतरा सताने लगा। रात 3 बजे रिकॉर्ड किया वीडियो…. लगातार शिकायत के बावजूद जब स्थिति नहीं सुधरी तो परेशान परिजनों ने रविवार देर रात करीब 3 बजे मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हड्डी वार्ड में चूहे मरीज के बेड, फर्श और टिफिन के आसपास घूम रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई है। सोशल मीडिया पर वायरल……… इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आशीष मिश्रा ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को इस तरह के हालात झेलने पड़ रहे हैं, तो यह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि चूहों से फैलने वाली बीमारियां मरीजों, खासकर बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं। पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले….. उल्लेखनीय है कि इससे पहले इंदौर के एमवाय अस्पताल और जबलपुर मेडिकल कॉलेज से भी चूहों की समस्या को लेकर वीडियो और शिकायतें सामने आ चुकी हैं। बावजूद इसके, न तो पेस्ट कंट्रोल व्यवस्था में सुधार हो सका और न ही सफाई एजेंसियों की जवाबदेही तय की गई। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता, पेस्ट कंट्रोल और मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन की चुप्पी, मरीजों में डर… इस पूरे मामले में अस्पताल प्रशासन की ओर से देर शाम तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। वहीं वार्ड में भर्ती अन्य मरीज और उनके परिजन भी भय और असंतोष के माहौल में नजर आए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। अब देखना होगा कि वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और क्या अस्पतालों की सफाई व पेस्ट कंट्रोल व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारों पर जवाबदेही तय की जाती है या नहीं। सुनील साहू / शहबाज / 15 दिसंबर 2025/ 06.11