बजरंग दल ने कठोर कार्रवाई की मांग की जबलपुर, (ईएमएस)। राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा अधारताल तहसील अंतर्गत मौजा कुदवारी में स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 131 पर किए गए अवैध कब्जों को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया है। संगठन ने जिला दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल अवैध कब्जा हटाने एवं गैरकानूनी गतिविधियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। राष्ट्रीय बजरंग दल के महाकौशल प्रांत मंत्री अर्पित सिंह ठाकुर ने बताया कि मौजा कुदवारी का खसरा नंबर 131, जिसका रकवा 0.1700 हेक्टेयर है, मध्यप्रदेश शासन के राजस्व अभिलेखों में शासकीय भूमि के रूप में दर्ज है। इसके बावजूद कुछ जिहादी मानसिकता वाले व्यक्तियों द्वारा इस भूमि पर अवैध कब्जा कर विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक प्रतिष्ठान संचालित किए जा रहे हैं। अर्पित ठाकुर का आरोप है कि लैंड जिहादियों ने उक्त भूमि पर कब्जा कर दुकानें खोली हैं। श्री ठाकुर का आरोप है कि इन अवैध कब्जों के कारण न केवल शासकीय संपत्ति को भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि व्यापार की आड़ में असामाजिक एवं गैरकानूनी गतिविधियों के संचालन की भी लगातार शिकायतें मिल रही हैं। शाम के समय क्षेत्र में अवैध वसूली, मारपीट और अराजकता की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे आम नागरिकों में भय का वातावरण बना हुआ है। कब्जाधारी खुलेआम स्वयं को “कुदवारी के बादशाह” बताकर प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। राष्ट्रीय बजरंग दल ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शासकीय भूमि को तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, अवैध गतिविधियों की निष्पक्ष जांच हो तथा दोषियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं अन्य प्रासंगिक कानूनों के अंतर्गत सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जाए। इस दौरान छोटू शर्मा, कपिल रैकवार, आकाश रैकवार, राहुल महावार, तरुण नागिया, नंदू तिवारी, अंजनी सोनकर, ऋषभ यादव, प्रमोद तिवारी, विकास प्रत्यानी, कवि राठौर, गोलू झा, दीपक राजपूत, मुकेश गौतम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सुनील साहू / मोनिका / 15 दिसंबर 2025/ 06.22