05 लाख 15 हजार रुपये की लागत से कराए जायेंगे विभिन्न विकास कार्य भोपाल(ईएमएस)। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने मैनिट चौराहे पर विभिन्न विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन किया। मैनिट चौराहा क्षेत्र में लगभग 05 लाख 15 हजार रुपये की लागत से बाउंड्रीवॉल एवं सौंदर्यीकरण आदि के कार्य कराए जा रहे है। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने रविवार को मैनिट चौराहे के समीप नर्सिंग भगवान मंदिर के पास लगभग 05 लाख 15 हजार रुपये की लागत से कराए जाने वाले बाउंड्रीवॉल निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों हेतु विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा कि हम नागरिकों की सुविधा एवं शहर के समग्र विकास हेतु प्रतिबद्ध है। सूर्यवंशी ने कहा कि हम निरंतर आमजन की सुविधा हेतु कार्य कर रहे है और विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। भूमिपूजन से पूर्व नर्सिंग भगवान मंदिर में पूजा-अर्चना भी की एवं क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। स्थानीय नागरिकों द्वारा सूर्यवंशी का अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्रीमती वंदना परिहार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। हरि प्रसाद पाल / 15 दिसम्बर, 2025