क्षेत्रीय
15-Dec-2025
...


गुना (ईएमएस)| सोमवार सुबह स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया। बीना-नागदा पैसेंजर ट्रेन में चढऩे के प्रयास के दौरान एक 25 वर्षीय महिला यात्री का पैर फिसल गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अचानक फिसला पैर और हो गया हादसा जानकारी के अनुसार, शिवपुरी निवासी आशा राणा (25), पति चीकू राणा, सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे उज्जैन जाने के लिए गुना स्टेशन पहुंची थीं। ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म से रवाना होने वाली थी, आशा ने सीढिय़ों के सहारे अंदर चढऩे का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगडऩे के कारण वह सीधे नीचे गिर गईं। गनीमत रही कि आसपास मौजूद यात्रियों और सतर्क रेलवे स्टाफ ने तत्काल शोर मचाया, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आने से बच गईं। हालत नाजुक, परिजनों को दी गई सूचना हादसे के बाद प्लेटफॉर्म पर हडक़ंप मच गया। मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने एम्बुलेंस की मदद से घायल महिला को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, महिला के शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं और वह फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं है। जीआरपी ने महिला के पास मौजूद सामान और दस्तावेजों के आधार पर शिवपुरी स्थित उसके परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल अस्पताल में उसका उपचार जारी है। - सीताराम नाटानी