15-Dec-2025
...


- CM का मानना है कि इस फैसले से छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी - रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे - रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए नाइट शिफ्ट की अनुमति नई दिल्ली (ईएमएस)। देश की राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी तरह की दुकानों को सीएम रेखा गुप्ता ने 24 घंटे खोलने की अनुमति दी है। उनका कहना है कि इस फैसले से दिल्ली में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। इसके अलावा महिलाओं की भागीदारी में भी बढ़ोतरी होगी। मुख्यमंत्री का मानना है कि इस फैसले से छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। उनके लिए रजिस्ट्रेशन और रिन्यूअल प्रोसेस आसान किया गया है, जिससे कि उन्हें अनावश्यक कागजी कार्रवाई से राहत मिल सके। सीएम ने कहा कि श्रमिकों और छोटे व्यापारियों के हितों को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए उन्हें नाइट शिफ्ट में काम करने की अनुमति दी गई है। वो गर्मियों में रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक और सर्दियों के दौरान रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक काम कर सकेंगी। साथ ही वर्क प्लेस पर एंप्लॉयर्स को महिलाओं की सुरक्षा, ट्रांसपोर्ट और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य किया गया है। इन सुधारों से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि महिलाओं की भागीदारी और आत्मनिर्भरता को भी बल मिलेगा।