देवरी/सागर (ईएमएस)। देवरी विकासखंड के अंतर्गत बीना ग्राम पंचायत में गमेश पिता काशीराम गौड एवं समस्त ग्रामवासियों ने थाना प्रभारी एवं एस डी एम के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्राम बीना में ग्रामीणों ने गाँव को नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत गाँव में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है इसके बाद कोई भी व्यक्ति शराब बेचते हुये पाया गया, तो उस पर 10,000/-रू० जुर्माना एवं पीने पर 5000/-रु० जुर्माना वसूला जायेगा और गाँव से बेदखल कर दिया जायेगा।वही दूसरी ओर ग्रामीणों ने गाँव में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की जानकारी अधिकारियों के समक्ष पेश कर रहे है जिस पर उचित कार्यवाही की जा सके। वही शराब बंद करने की सूचना स्वीकार किये जाने की कृपा करे।ज्ञापन के दौरान ग्रामीणों में संदीप दुबे गणेश ठाकुर राजेश ठाकुर उत्तम ठाकुर महेश राजा यादव राकेश सेन गुड्डा रजक डब्बू ठाकुर प्रेम भाई ठाकुर हरि भाई यादव दुर्गेश यादव आदि उपस्थित रहे। निखिल सोधिया/ईएमएस/15/12/2025