15-Dec-2025
...


17 चोरी की मोटरसाइकिल, 01 बुलेरो कार एवं 01 मोबाइल फोन जप्त सागर (ईएमएस)। सागर में 15 दिसम्बर 2025 को फरियादी रामबिहारी पिता नारायण सिंह लोधी, निवासी वार्ड क्रमांक-10 बण्डा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक MP-15-NA-3677 को अज्ञात आरोपी द्वारा सेंट जोसेफ स्कूल बण्डा के गेट के बाहर से चोरी कर लिया गया है। उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 734/25, धारा 303(2) बीएनएस का पंजीयन कर विवेचना में लिया गया।चोरी गये वाहन एवं अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु थाना बण्डा पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान संदेही रवि अहिरवार पिता करण सिंह अहिरवार, निवासी भदभदा तिगड्डा, थाना जैसीनगर, जिला सागर को दस्तयाब किया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त मोटरसाइकिल की चोरी स्वीकार करते हुए हंसराज ढाबा के पास से चोरी की मोटरसाइकिल जप्त कराई तथा अपने अन्य साथियों के साथ सागर जिले एवं अन्य जिलों में वाहन चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।आरोपीवार जप्त वाहनों का विवरण आरोपी – रवि अहिरवार पिता करण सिंह अहिरवार निवासी भदभदा तिगड्डा, थाना जैसीनगर, जिला सागर एक मोटरसाइकिल हीरो HF डीलक्स, रजिस्ट्रेशन नंबरMP-15-NA-3677 एक सफेद रंग की बुलेरो कार,एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन आरोपी – रमेश अहिरवार पिता मिखुआ अहिरवार निवासी कजरावन श्यामपुरा, हाल वार्ड क्रमांक-02, मॉडल स्कूल के पास, शाहगढ़ हीरो HF डीलक्स, काले रंग की (चेसिस नं. MBLHAW079K9J01407, इंजन नं. HA11EPK9J00961), हीरो पैशन प्रो, काले-लाल रंग की (चेसिस नं. MBLHAR185JHE25471, इंजन नं. HA18ACJHE58285),हीरो स्प्लेंडर प्लस, काले-भूरे रंग की (चेसिस नं.MBLHAW122N4D04601, इंजन नं. HA11EDN4D02168), हीरो HF डीलक्स, काले रंग की, रजिस्ट्रेशन नंबर MP-15-MD-8507 (चेसिस नं. MBLHAR059H9L04211, इंजन नं. HA11EPH9L00414), हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस, काले-नीले रंग की (चेसिस नं. MBLHA10EZBHF12326, इंजन नं. HA10EFBHF78033) आरोपी – देवेन्द्र यादव पिता भगवानदास यादव, उम्र 40 वर्ष निवासी कजरावन श्यामपुरा होंडा कंपनी की ड्रीम योगा (चेसिस नं. ME4JC58BHGT004501, इंजन नं. JC58ET4310077),हीरो HF डीलक्स (चेसिस नं. MBLHA11ATFL – आगे के अंक मिटे हुए, इंजन नं. HA11EJF9L36697), हीरो HF डीलक्स (चेसिस नं. MBLHA7158H9H04648, इंजन नं.HA11EMH9H05087), हीरो HF डीलक्स (चेसिस नं. MBLHA7150JHL04953, इंजन नं. HA11EMJHL05648),हीरो HF डीलक्स (चेसिस नं.MBLHA11AEE9F00349, इंजन नं. HA11EFE9F25188), बजाज पल्सर (चेसिस नं. MD2B64BX1LWG19620, इंजन नं. DHXWLG69948) आरोपी – घनश्याम यादव पिता धनीराम यादव, उम्र 32 वर्ष निवासी भर्पखेडा, थाना बमनौरा, जिला छतरपुर हीरो स्प्लेंडर, काले-नीले रंग की (चेसिस नं. 07K16F52463, इंजन नं.07K15E86585),हीरो HF डीलक्स, हरे रंग की (चेसिस नं. MBLHA11AFE9E05805, इंजन नं. HA11EFE9E00155),हीरो HF डीलक्स (चेसिस नं.MBLHA11EWD9H01125, इंजन नं. HA11EFD9H01344),हीरो HF डीलक्स (चेसिस नं.MBLHAR202JGF03882, इंजन नं. HA11ENJGF03779), हीरो स्प्लेंडर प्लस, नीले-काले रंग की (चेसिस नं.MBLHAR07HHH35051, इंजन नं. HA10AGHHH36373) कुल जप्ती 17 मोटरसाइकिल,01 बुलेरो कार,01 मोबाइल फोन उपरोक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।यह संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव उइके एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बण्डा श्री प्रदीप बाल्मीकि के मार्गदर्शन में की गई।थाना बण्डा, शाहगढ़, संबंधित चौकियों एवं साइबर सेल के अधिकारी-कर्मचारियों की इस कार्रवाई में निरीक्षक अंजली उदैनिया, थाना प्रभारी शाहगढ़ उनि संदीप खरे, उनि आदिल खान, चौकी प्रभारी हीरापुर अरविन्द्र ठाकुर, चौकी प्रभारी बराज सतेन्द्र गुर्जर, चौकी प्रभारी बिलहरा सत्यवृत धाकड़, थाना एवं साइबर सेल के अधिकारी-कर्मचारियों की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही। निखिल सोधिया/ ईएमएस 15/12/2025