नई दिल्ली (ईएमएस)। लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की हिरासत को चुनौती देने वाली उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई। इस मामले में शीर्ष अदालत अब 7 जनवरी, 2026 को सुनवाई करेगी। गीतांजलि अंगमो ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत वांगचुक की हिरासत को अवैध बताया है। याचिका में कहा गया कि उनके पति को बिना ठोस आधार के हिरासत में रखा गया है। उन्होंने इसे कानून का दुरुपयोग के साथ-साथ मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया है। पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार और लद्दाख प्रशासन को नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने उनसे याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने को कहा था। आपको बताते चलें, अंगमो ने अपनी नई पिटीशन में कहा है कि डिटेंशन ऑर्डर बिना सोचे-समझे पास कर दिया गया था और एनएसए के तहत जरूरी प्रोसीजरल सेफगार्ड्स का पालन नहीं किया गया था। उन्होंने यह भी कहा है कि अधिकारियों ने जल्दबाजी में काम किया है, समय पर और सही तरीके से डिटेंशन के सही कारण नहीं बताए, जिससे वांगचुक को अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला। सुबोध/ १५-१२-२०२५