राज्य
इंदौर (ईएमएस)। पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा प्रांतीय राजपत्रित पशु चिकित्सक संघ के संयुक्त तत्वावधान में एक नि:शुल्क रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर शनिवार, 27 दिसम्बर को पशु चिकित्सालय, राजमोहल्ला में आयोजित होगा। टीकाकरण कार्य सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। विभाग ने इंदौर के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पालतू पशुओं को रेबीज से बचाने के लिए इस नि:शुल्क शिविर का लाभ उठाएँ। प्रकाश/15 दिसम्बर 2025