:: विजय दिवस पर विश्वविद्यालय सभागृह में भव्य समारोह; आज होगा सेना में चयनित सैनिकों का सम्मान :: इंदौर (ईएमएस)। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में देश की विजय के प्रतीक विजय दिवस के उपलक्ष्य में इंदौर में मंगलवार, 16 दिसंबर को देश प्रेम और राष्ट्रभाव को समर्पित एक भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। फोर्स डिफेंस एकेडमी इंदौर द्वारा यह कार्यक्रम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागृह में दोपहर 2 बजे से 6 बजे के मध्य रहेगा। इस समारोह के मुख्य आकर्षण परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन डॉ. योगेन्द्र सिंह यादव होंगे। कारगिल युद्ध के हीरो और टाइगर ऑफ़ द टाइगर हिल के नाम से विख्यात कैप्टन यादव, अपने प्राणों को मुश्किल में डालने वाले युद्ध से संबंधित प्रत्यक्षदर्शी संस्मरण सबके बीच रखेंगे। आयोजक लखन सिंह यादव, कपिल यादव और राहुल यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्य रूप से ऑपरेशन सिन्दूर को समर्पित रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्य मित्र भार्गव करेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों की देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियों के साथ ही, आर्मी, नेवी एवं एयरफोर्स में अलग-अलग पदों पर चयनित विद्यार्थियों और सैनिकों का सम्मान भी किया जाएगा। यह आयोजन देश के वीर सैनिकों के सम्मान और स्मरण में आयोजित किया जा रहा है। प्रकाश/15 दिसम्बर 2025