क्षेत्रीय
15-Dec-2025


ग्रामीणों की शिकायत, डीजे एगोविजन कंपनी कर रही अतिक्रमण छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। सरकारी जमीन पर सालों से लगे हुए सागौन, चार, महुए, तेंदूपत्ता जैसे पेड़ अब गायब होने लगे हैं। इन्हें डीजे एगोविजन कंपनी प्रायवेट लिमिटेड द्वारा मनमर्जी से काटकर यहां पर ब्लू बेरी प्लांट लगाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसे लेकर सोमवार को अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम चारगांव खिरेटी के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिन्होंने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन देकर सरकारी जमीन में कंपनी द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि सरकारी जमीन जिसका खसरा क्रमांक ६८/५, ७९, ७७/१, ७७/२, ७६/२, ७६/५ और ७८/१ है करीब ३.१७२ हे. सरकारी जमीन पर कंपनी द्वारा कब्जा कर ३०० से अधिक हरे भरे पेड़ों को काट दिया गया है, जबकि राजस्व रिकार्ड में दर्ज चारागाह की जमीन पर भी कंपनी द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इसे लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। ईएमएस / 15/12/2025