क्षेत्रीय
15-Dec-2025


:: संजय सेतु के पास से 36 ग्राम मादक पदार्थ और दोपहिया वाहन जब्त; सस्ते में खरीदकर महंगे में बेचता था आरोपी :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर शहर को नशा मुक्त बनाने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल करते हुए, पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लगभग 36.39 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जब्त किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीबन 3,70,000/- रुपये है। क्राइम ब्रांच टीम शहर में अवैध मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में गोपनीय आसूचना संकलन कर रही थी। इसी क्रम में, संजय सेतु के पास पार्किंग क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस को देखकर घबराने वाले इस व्यक्ति को घेराबंदी कर रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम देवीलाल मीणा (निवासी प्रतापगढ़, राजस्थान) बताया। विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास से 36.39 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और एक दोपहिया वाहन होंडा स्प्लेंडर बरामद किया गया। जब्त किए गए कुल मश्रुके की कीमत 4,50,000/- रुपये आंकी गई है। आरोपी देवीलाल मीणा (जो दिहाड़ी मजदूर है और आठवीं तक पढ़ा है) ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह अधिक लाभ अर्जित करने की मंशा से सस्ते दामों पर मादक पदार्थ खरीदकर, इंदौर शहर में नशे के आदी लोगों को अधिक दामों पर बिक्री करता था। आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के इस पूरे नेटवर्क और इसके अन्य सदस्यों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, ताकि सप्लाई चेन को तोड़ा जा सके। प्रकाश/15 दिसम्बर 2025