मनोरंजन
16-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड की सबसे चर्चित और यादगार जोड़ियों में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का नाम हमेशा लिया जाता है। सिल्वर स्क्रीन पर अभिनेत्री हेमा मालिनी और धर्मेंद्र दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीता, वहीं उनकी निजी जिंदगी भी लंबे समय तक सुर्खियों में रही। दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी, जहां साथ काम करते-करते दोस्ती हुई और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया। उस दौर में धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे सनी, बॉबी, अजीता और विजेता थे, जिस वजह से यह रिश्ता आसान नहीं था। शुरुआती समय में देओल परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं था और नाराजगी भी देखने को मिली। हालांकि वक्त के साथ हालात बदले और रिश्तों में संतुलन आया। हेमा मालिनी ने खुद कई बार इस बात का जिक्र किया है कि देओल परिवार ने उन्हें हमेशा सम्मान दिया। करीब 25 साल पहले दूरदर्शन के लोकप्रिय शो ‘हेलो डीडी’ में उन्होंने बताया था कि सनी और बॉबी देओल उन्हें ‘हेमा जी’ कहकर बुलाते हैं। उनके मुताबिक, दोनों भाई बेहद शालीन हैं और उनके साथ हमेशा आदर से पेश आए हैं। अलग-अलग इंटरव्यूज में भी हेमा मालिनी ने कहा है कि उनके और देओल परिवार के बीच रिश्ते सम्मान और समझ पर आधारित रहे हैं। हालांकि धर्मेंद्र के निधन के बाद परिवार के रिश्तों को लेकर फिर से चर्चाएं तेज हो गईं। खबरें सामने आईं कि हेमा मालिनी और देओल परिवार के बीच दूरी बढ़ गई है। धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार और प्रेयर मीट के दौरान दोनों परिवारों के कार्यक्रम अलग-अलग रखे गए, जिससे अटकलों को और बल मिला। दिल्ली में हाल ही में आयोजित एक प्रेयर मीट में भी सनी और बॉबी देओल का परिवार नजर नहीं आया। हालांकि, इन तमाम खबरों पर किसी भी पक्ष की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। उम्र के लिहाज से भी यह रिश्ता हमेशा चर्चा में रहा है। हेमा मालिनी 77 साल की हैं, जबकि सनी देओल 68 और बॉबी देओल 56 साल के हैं। सनी और हेमा के बीच करीब 9 साल का अंतर है, वहीं बॉबी देओल हेमा से 21 साल छोटे हैं। इसके बावजूद पारिवारिक रिश्तों में सम्मान का भाव बना रहा, ऐसा खुद हेमा कई बार कह चुकी हैं। धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में हुआ। वे लंबे समय से बीमार थे और अंतिम दिनों में सांस संबंधी समस्याओं के चलते वेंटिलेटर पर थे। उनके जाने से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे फिल्म जगत और उनके चाहने वाले गहरे सदमे में हैं। सुदामा/ईएमएस 16 दिसंबर 2025