भोपाल (ईएमएस)। प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के लाडली बहनों को कथित तौर धमकी देने के मामले ने तूल पकड लिया है। लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को लेकर धमकी भरे बयान देने के विरोध में मप्र महिला कांग्रेस ने भोपाल में प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह का पुतला जलाकर जोरदार विरोध प्रकट किया। महिला कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मंत्री का बयान महिलाओं का अपमान है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया ने कहा कि मंत्री विजय शाह द्वारा अधिकारियों की बैठक में यह कहना कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल न होने वाली लाडली बहनों की जांच कराई जाए, न केवल अनुचित है बल्कि महिलाओं को डराने की कोशिश भी है। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाला लाभ महिलाओं का अधिकार है, कोई एहसान नहीं, और इस तरह के बयान सरकार की सोच को उजागर करते हैं। रीना बौरासी सेतिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मंत्री विजय शाह को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले भी मंत्री द्वारा महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा चुकी हैं। महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में मंत्री विजय शाह के पुतले जलाए जाएंगे और जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपकर आंदोलन तेज किया जाएगा। महिला कांग्रेस ने एक सुर में कहा कि महिलाओं के सम्मान से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान फरजाना खान, सुजाता दामले, पार्वती मौर्य, अल्फा, माया विश्वकर्मा, सरोज गुजरे, गीता बघेल, शबनम, सोनू सहित जिला महिला कांग्रेस की कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहीं। सुदामा नरवरे/16 दिसंबर 2025