राज्य
16-Dec-2025
...


चाकू के हमले से घायल पिता ने तोड़ा दम वारदात : प्रापर्टी विवाद पर पिता पुत्री पर किया गया था जानलेवा हमला जबलपुर, (ईएमएस)। जबलपुर शहर के कोतवाली थानांतर्गत सरस्वती कॉलोनी में लगभग पखवाडे भर पूर्व प्रापर्टी के विवाद के चलते पिता-पुत्री पर हुए जानलेवा हमले में बुरी तरह घायल पिता की नागपुर में उपचार दौरान मौत हो गई। चाकू से हुए हमला में गंभीर चोट आने के कारण घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वारदात के बाद कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में अब हत्या की धारा बढ़ा दी गई है। इस संबंध में कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि सरस्वती कॉलोनी निवासी खूबचंद पटेल के घर के पास एक खाली प्लाट में टीन शेड लगा हुआ था। उक्त टीन शेड को लेकर क्षेत्र में रहने वाले मोहित पटेल उर्फ शुभांशु को आपत्ति थी और उसका विवाद खूबचंद के परिवार से पूर्व में कई बार विवाद हो चुका था| गत 30 नवम्बर को भी दोपहर के वक्त इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ। ‎टीन शेड हटाने की बात को लेकर खूबचंद के घर पहुंचा था, जहां दोनों के बीच बहस होने लगी| बहस के बीच ही मोहित ने चाकू से खूबचंद पर जानलेवा हमला कर दिया। पिता की चीख-पुकार सुनकर पहुंची बेटी रजनी पटेल पर भी मोहित ने चाकू से हमला किया, जिसमें वह घायल हो गई थी। पिता-पुत्री को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। खूबचंद का रक्त रिसाव कम न होने पर परिजन उसे नागपुर ले गए, जहां वह 15 दिन तक उपचाररत था परंतु 15 दिसंबर की रात हालत बिगड़ी और अंतत: खूबचंद ने दम तोड़ दिया| पुलिस ने पूर्व में ही हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था| खूबचंद के निधन के बाद मिली सूचना पर पुलिस ने मामले में हत्या की धारा बढ़ा दी है| अजय पाठक / मोनिका / 16 दिसंबर 2025/ 03.41