खेल
16-Dec-2025
...


खिलाड़ी सही से तैयार भी नहीं हो पाते नई दिल्ली (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू होने के बाद से ही इस पर सवाल उठते रहे हैं। कई दिग्गज क्रिकेटरों ने कहा था कि इससे ऑलराउंडरों की भूमिका कम होती है। वहीं अब न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने भी इस नियम को गलत बताते हुए कहा है कि कि आईपीएल और कुछ टी20 लीग में जारी इम्पैक्ट प्लेयर नियम को समाप्त कर देना चाहिए। आईएलटी20 में दुबई कैपिटल्स की ओर से खेल रहे नीशम इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ही उतरे थे और वह केवल 16 रन ही बना पाये जबकि पहले ओवर में ही उन्होंने 22 रन दे दिेये। ऐसे में वह चाहते हैं कि खिलाड़ियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के लिए इस नियम को हटा देना चाहिये। गौरतब है कि आईपीएल में साल 2023 से ही ये नियम लागू किया गया है, जिस पर क्रिकेट जानकारों की मिश्रित प्रतिक्रिया रही है। भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस नीयम के खिलाफ नजर आए हैं। उनका कहना था कि इससे ऑलराउंडर्स को नुकसान हो रहा है। इससे खेल का संतुलन भी प्रभावित हो रहा है। नीशम ने इस नियम को बेकार बताया है। नीशम का मानना है कि खिलाड़ी खेल के लिए सही से तैयार ही नहीं हो पाते हैं क्योंकि कभी किसी को तो कभी किसी को अवसर मिलता है। दे दिया जाता है। नीशम ने कहा, “यह एक बेमतलब का नियम है। यह आईपीएल में फायदेमंद नहीं है। मुझे नहीं पता कि यह अभी भी क्यों है। यह खिलाड़ियों को गेम के लिए ठीक से तैयारी करने से रोकता है। अगर आपको लगता है कि आप नहीं खेल रहे हैं, तो आप गेम से पहले कभी भी ठीक से ट्रेनिंग नहीं कर सकते, क्योंकि इस बात का अवसर रहता है कि आपको अंतिम मिनट में अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है। इसलिए, आप सच में अपने गेम को आगे नहीं ले जा पाते।” उन्होंने साथ ही कहा, यह खिलाड़ियों को खेल के उन हिस्सों पर काम करने से रोकता है जिनमें वे अच्छे नहीं हैं। इससे आप बेहतर क्षेत्ररक्षक नहीं बन सकते। इसलिए, मुझे लगता है कि कुल मिलाकर, यह एक खराब नियम है। उम्मीद है कि यह शीघ्र ही हटा दिया जाएगा। इसमें नुकसान ये है कि युवा क्रिकेटर हैं, तो आप क्षेतरक्षण पर काम क्यों करेंगे? क्योंकि आप क्षेतरक्षण नहीं करेंगे। आप बस मैदान से बाहर चले जाएंगे। यह बलिबा मतलब का नियम है।नीशम दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते हैं और उन्होंने करीब 30 टीमों के लिए अलग-अलग लग में खेला है। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर कहा, अब मैं 35 साल का हो गया हूं, तो एक तरह से अपने करियर के अंतिम दौर में हूं। फरवरी में टी20 विश्व कप मेरा अंतिम अंतरराष्ट्रीय करार होगा। गिरजा/ईएमएस 16 दिसंबर 2025