खेल
16-Dec-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए दो मैचों में खेलने को लेकर अभी तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। बोर्ड के अनुसार बुमराह के खेलने पर फैसला समय आने पर किया जाएगा। बुमराह को तीसरे टी20 में आराम दिया गया था। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि बुमराह निजी कारणों से टीम से बाहर हुए हैं जबकि बीसीसीआई ने कहा था कि वह निजी कारणों से घर गये हैं। साथ ही कहा था कि बाकी मैचों के लिए उनके शामिल होने के बारे में सही समय पर बताया जाएगा। इससे तय है कि आगे के मैचों में भी उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ में 17 दिसंबर जबकि पांचवां मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। ये भी माना जा रहा है कि वह अपने घरेलू मैदान पर अंतिम मैच खेल सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक बीसीसीआई और बुमराह ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं तीसरे टी20 के लिए टीम में दो बदलाव किये गये थे। बुमराह के अलावा अक्षर पटेल को भी अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया गय था। उनकी जगह हर्षित राणा और कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली थी। बुमराह की जगह आए हर्षित और कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए थे। गिरजा/ईएमएस 16 दिसंबर 2025