- लगभग 250 परिवारों को मकान खाली करने के आदेश पर किया गया प्रदर्शन - उठी आवास और मुआवजे की मांग कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल के इंदिरा नगर बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों के घरों के बाहर लाल क्रॉस के निशान देखे गए। यह निशान रेलवे प्रबंधन द्वारा लगाए गए बताए जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों द्वारा दी जानकारी के अनुसार, रेलवे प्रबंधन ने एक माह पहले लगभग 250 घरों को खाली करने का नोटिस जारी किया था। हालांकि, तब से रेलवे की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी। अचानक घरों पर क्रॉस के निशान लगाए गए और दूसरे दिन सुबह यह जानकारी मिली कि अगले दिन अतिक्रमण हटाने कार्यवाही की जाएगी। इससे आक्रोशित बस्तीवासी रेलवे एआरएम के कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां ताला लगा मिला। इसके बाद वे रेलवे आरपीएफ कार्यालय गए और अपनी बात रखी। अंततः, सभी ने स्टेशन परिसर पहुंचकर गेट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया और संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाने मांग की। सूचना मिलने पर स्टेशन मास्टर मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस्तीवासियों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, प्रदर्शनकारी बड़े अधिकारियों से बात करने की मांग पर अड़े रहे। बस्तीवासियों का कहना है कि रेलवे की अचानक कार्यवाही की बात से उनमें हड़कंप मच गया है। उन्हें न तो कोई वैकल्पिक जगह दी गई है और न ही किसी तरह का मुआवजा। ऐसे में कार्रवाई होने पर उनके सामने बेघर होने का संकट खड़ा हो जाएगा। उनकी मुख्य मांग है कि रेलवे प्रबंधन पहले उन्हें रहने के लिए वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराए। इसके बाद ही वे अपने घर खाली करने को तैयार होंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे घर खाली नहीं करेंगे। स्टेशन परिसर में आंदोलन की सूचना मिलते ही रेलवे आरपीएफ पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, लोग अपनी मांगों को लेकर स्टेशन पर डटे रहे।रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पूरी तैयारी कर ली है। रेलवे पुलिस ने भी बाहर से अतिरिक्त बल बुलाया है। 16 दिसंबर / मित्तल