व्यापार
16-Dec-2025
...


- अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के वायदा भाव दबाव में रहे नई दिल्ली (ईएमएस)। सोने और चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत मंगलवार को सुस्ती के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दोनों कीमती धातुओं के भाव गिरावट के साथ खुले, जिससे निवेशकों की धारणा कमजोर नजर आई। वैश्विक संकेतों के साथ-साथ मुनाफावसूली के दबाव का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला। एमसीएक्स पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रेक्ट 607 रुपये की गिरावट के साथ 1,33,523 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। पिछला बंद भाव 1,34,130 रुपये था। इस समय सोना 487 रुपये की गिरावट के साथ 1,33,643 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी कमजोर रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रेक्ट 2,845 रुपये की गिरावट के साथ 1,95,056 रुपये प्रति किलो पर खुला। पिछला बंद भाव 1,97,901 रुपये था। इस समय यह 2,119 रुपये टूटकर 1,95,782 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था। दिन के दौरान चांदी ने 1,95,056 रुपये का निचला और 1,95,994 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मंगलवार को सोने-चांदी के वायदा भाव दबाव में रहे। कॉमेक्स पर सोना 4,334.30 डॉलर प्रति औंस पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव 4,335.20 डॉलर था। इस समय यह 23.50 डॉलर की गिरावट के साथ 4,311.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं कॉमेक्स पर चांदी 64.11 डॉलर प्रति औंस पर खुली और 0.88 डॉलर की गिरावट के साथ 63.70 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार करती दिखी। सतीश मोरे/16‎दिसंबर ---