क्षेत्रीय
16-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के कमलानगर थाना इलाके में स्थित निजी अस्पताल में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक बाबई से भोपाल में नोकरी के लिए इंटरव्यू देने आया था। यहां से लौटते समय बुधनी मिडघाट पर उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। पांच दिन से उसका इलाज चल रहा था। पुलिस के अनुसार अभिषेक राजपूत पुत्र सुरेश भदौरिया (25), नर्मदापुरम के बाबई इलाके का रहने वाला था, वह परिवार में इकलौता बेटा था। उसके पिता किसानी करते है। अभिषेक इन दिनों नौकरी तलाश कर रहा था। इसी सिलसिले में बीती 13 दिसंबर को बाइक से भोपाल में एक निजी कंपनी में इंटरव्यू देने आया था। यहां से लौटते समय मिडघाट पर उसकी बाइक डिवाइडर पर टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने उसे इलाज के लिए कमला नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान रविवार शाम उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची कमला नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है, कि परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद केस बुधनी टांसफर कर दिया जाएगा। जुनेद / 16 दिसंबर