भोपाल(ईएमएस)। बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन में पति के साथ सफर कर रही महिला का बैग अज्ञात बदमाश छीन कर फरार हो गया। पर्स में करीब तीन लाख रुपए का सामान रखा था। जीआरपी थाना रानी कमलापति के मुताबिक बजरंग चौक थाना सिटी कोतवाली जिला खंडवा निवासी सीमा गंगराडे पत्नी राजेश गंगराडे (51) ने अपनी शिकायत में बताया कि बीती 13 दिसंबर को कोच एक-1 में बर्थ नंबर 43 व 45 पर अपने पति के साथ अमलाई से इंदौर जा रही थीं। यात्रा के दौरान अपना लेडीज पर्स हाथ में डोरी लपेटकर पास ही रखकर वो सो गई। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से निकलते समय ट्रेन की गति काफी धीमी थी। आउटर पर एक अज्ञात बदमाश आया और तेज़ी से हाथ पर झपटा मारकर उनका लेडीज पर्स छीन लिया। इससे पहले वो संभल पाती बदमाश ट्रेन से कूद कर भाग गया। लेडीज पर्स में मोबाइल फोन, डायमंड गोल्ड का ब्रेसलेट, सोने के सिक्के, कीमती घड़ी और 15 हजार की नगदी सहित लगभग तीन लाख से अधिक कीमत का सामान रखा था। जीआरपी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हुलिए के आधार पर उसकी पहचान जुटाने के प्रयाग शुरू कर दिए हैं। जुनेद / 16 दिसंबर