भोपाल(ईएमएस)। शहर के टीटी नगर थाना इलाके में वन भवन के पास झुग्गी में रहने वाले 15 साल के किशोर की साइकिल चलाते समय गिरने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रूद्रप्रताप पिता विश्राम सिंह, स्कूली छात्र था। रविवार को शाम के समय किशोर मोहल्ले में साइकिल चला रहा था। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वो खुद ही चलती साइकिल समेत ज़मीन पर गिर गया। साइकिल से गिरने के कारण उसका हैंडिल उसके पेट और सीने के बीच लगने से उसे पेट और सीने में गंभीर चोट आई थी। घर पहुंचकर उसने परिजन को साइकिल से गिरने और दर्द होने की बात बताई। परिवार वाले उसे इलाज के लीज अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां इलाज के दौरान बीती दोपहर उसकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जुनेद / 16 दिसंबर