जबलपुर, (ईएमएस)। जिले में दलहनी फसलों को बढ़ावा देने शहपुरा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत किसानों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित मसूर की उन्नत किस्म एल-4729 के बीजों के मिनीकिट का वितरण किया गया। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में आयोजित मिनीकिट वितरण के इस आर्यक्रम में सहायक संचालक कृषि रवि आम्रवंशी ने बताया कि एल-4729 मसूर की एक उन्नत किस्म समय पर बुवाई के लिए उपयुक्त है, वर्षा आधारित स्थितियों में यह अच्छी उपज देती है तथा प्रमुख कीटों और मुरझान रोग के प्रति मध्यम प्रतिरोधी है। सहायक संचालक कृषि ने बताया कि मध्यप्रदेश के लिए यह ज्यादा फायदेमंद है। इसके बीज बोल्ड (बड़े) होते हैं और अच्छी पैदावार क्षमता होती है। मसूर की एल-4729 किस्म की पैदावार आम तौर पर 23 से 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक हो सकती है और यह जल्दी पकने वाली किस्म है। इस अवसर पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी ने बीज प्राप्त करने वाले किसानों से अगले वर्ष स्वयं बीज बनाकर अन्य किसानों को भी वितरित करने का आग्रह किया, ताकि अच्छी प्रजाति के बीज आसपास के सभी किसानों के पास पहुँच सके। सुनील साहू / मोनिका / 16 दिसंबर 2025/ 04.28