-किसान संघ ने उठाई आवाज़ जबलपुर, (ईएमएस)। जबलपुर जिले सहित पूरे महाकौशल प्रांत में सिंघाड़ा उत्पादन करने वाले किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत के महामंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को एक लिखित आवेदन सौंपा। किसानों ने बताया कि वे दिन-रात पानी में मेहनत कर सिंघाड़ा उत्पादन करते हैं लेकिन फसल को जिले से बाहर भेजने पर उनसे मनमाने तरीके से टैक्स वसूला जा रहा है, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों ने मांग की कि सिंघाड़ा उत्पादन को जिले से बाहर भेजने पर लगने वाला टैक्स पूरी तरह समाप्त किया जाए और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानियों से मुक्त किया जाए। आवेदन मिलने के बाद भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत के महामंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि पूरे महाकौशल प्रांत के सिंघाड़ा उत्पादक किसानों की समस्याओं को जिला स्तर पर उठाया जाएगा और सरकार को ज्ञापन देकर अवगत कराया जाएगा। संघ ने जबलपुर जिला प्रशासन और मंडी प्रशासन से आग्रह किया कि सिंघाड़ा किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए और टैक्स मुक्त व्यवस्था के माध्यम से उनका सहयोग किया जाए। इस दौरान भारतीय किसान संघ के प्रांत संगठन मंत्री तुलाराम, महामंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष रामदास पटेल, जिला मंत्री धनंजय पटेल, संभाग अध्यक्ष बबलू पंडित, अनुरुद्ध लोधी, राईस बैलिया (सागर), छोटे लाल दिवेदी (रीवा), नितिन गौतम, सर्वेश मिश्रा सहित कई किसान मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर मांग की कि सिंघाड़ा उत्पादक किसानों को टैक्स से मुक्त किया जाए और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने के लिए विषय को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाए।