भिंड ( ईएमएस ) जिले के देहात थाना क्षेत्र के कीरतपुरा गांव में एक युवक की सीने में गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से ठीक पहले उसने अपने दोस्त को फोन कर रोते हुए सुसाइड करने की बात कही थी। सूचना मिलने पर पुलिस रात 3 बजे मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या और हत्या, दोनों एंगल से जोड़कर जांच कर रही है। मृतक की पहचान रविकेश तोमर (23) निवासी कीरतपुरा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रविकेश ने घटना से कुछ देर पहले अपने दोस्त शिवम को फोन किया था। वह फोन पर रो रहा था और कह रहा था कि वह अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रहा है। घबराए दोस्त ने तुरंत रविकेश के चाचा शिवजतन सिंह तोमर को सूचना दी। लेकिन रात करीब 1 बजे घर के पिछवाड़े बने प्लॉट से गोली चलने की आवाज आई। परिजन वहां पहुंचे तो रविकेश मृत पड़ा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है |