- 1 लाख का माल बरामद, रैकेट के सुराग भी मिले भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की क्राइम ब्रांच टीम ने गोविंदपुरा सब्जी मंडी क्षेत्र से एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 22.33 ग्राम चरस, मोबाइल सहित 1 लाख का माल जप्त किया गया है। क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की कस्तूरबा अस्पताल के पास सब्जी मंडी टीन शेड, गोविंदपुरा में एक युवक चरस लेकर उसे खपाने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान देव सोनी पिता विजय सोनी (29) निवासी, गेहूखेडा, कोलार रोड के रुप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर चरस रखी मिली। पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित आरोपी के कब्जे से मोबाइल भी जप्त कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में मामला कायम कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया की पकड़ाया आरोपी 12वीं तक पढ़ा है, और मेहनत-मजदूरी का काम करता है। शुरुआती पुछताछ में पुलिस को चरस तस्करी के संबध में अन्य सुराग हाथ लगे है, जिसके आधार पर आगे की जॉच की जा रही है। जुनेद / 16 दिसंबर