- गुणवत्ता और भ्रष्टाचार पर उठे सवाल -21 दिसंबर को उद्घाटन प्रस्तावित भोपाल (ईएमएस)। लंबे इंतजार के बाद राजधानी भोपाल में मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है, लेकिन उद्घाटन से पहले ही मेट्रो स्टेशन की हालत ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 21 दिसंबर को प्रस्तावित उद्घाटन से पहले सुभाष नगर फाटक से एम्स अस्पताल तक बनने वाले मेट्रो कॉरिडोर के एक स्टेशन में दरारें दिखाई देने लगी हैं। यह स्थिति मेट्रो निर्माण की गुणवत्ता और संभावित भ्रष्टाचार को लेकर चिंता बढ़ा रही है। जानकारी के अनुसार, भोपाल मेट्रो का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और एक केंद्रीय मंत्री द्वारा किया जाना है। इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। हालांकि, उद्घाटन से पहले स्टेशन की दीवारों और ढांचों में दरारें नजर आना यह संकेत देता है कि निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की गई हो सकती है। स्थानीय लोगों और विशेषज्ञों का कहना है कि यह दरारें सिर्फ तकनीकी खामी नहीं, बल्कि जल्दबाजी और घटिया निर्माण सामग्री का नतीजा हो सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, उद्घाटन की तय तारीख को देखते हुए कई कार्य बेहद जल्दबाजी में पूरे किए जा रहे हैं। इसी हड़बड़ी के कारण निर्माण की गुणवत्ता पर समझौता होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारों का कहना है कि मेट्रो जैसी बड़ी और संवेदनशील परियोजना में छोटी-छोटी खामियां भी भविष्य में बड़े हादसों का कारण बन सकती हैं। इंदौर के बाद भोपाल में मेट्रो की शुरुआत को सरकार एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश कर रही है, लेकिन उद्घाटन से पहले ही सामने आई दरारों ने इस उपलब्धि की चमक फीकी कर दी है।