सेंसेक्स 533, निफ्टी 167 अंक गिरा मुंबई (ईएमएस) । भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही रियल्टी और बैंकिंग स्टॉक्स में हुई बिकवाली से आई है। इसी कारण दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 533.50 अंक टूटकर 84,679.86 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 167.20 अंक फिसलकर 25,860.10 पर रहा था। आज आईटी और बैंकिंग शेयरों के कारण बाजार पर दबाव आया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.84 फीसदी और निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.23 फीसदी नीचे आया। इसके अलावा, ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी, इन्फ्रा और पीएसई इंडेक्स में दबाव रहा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी मीडिया इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन, भारती एयरटेल, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, ट्रेंट, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाभ में रहे थे जबकि एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, एनटीपीसी, टीसीएस, सन फार्मा, एलएंडटी, पावर ग्रिड, एचयूएल, बीईएल, एसबीआई, मारुति सुजुकी के शेयर नुकसान में रहे। बीएसई पर 1,654 शेयर आज लाभ के साथ ही ऊपर आये जबकि 2,523 शेयर लाल गिरावट पर रहे। इससे पहले आज सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स गिरावट के साथ 85,025 अंक पर खुला। सुबह शुरुआत के बाद सेंसेक्स 356.17 अंक की गिरावट के साथ 84,857.19 अंक पर कारोबार कर रहा निफ्टी-50 भी बड़ी गिरावट के साथ 25,951 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही इसमें कमजोरी देखी गई जिसके बाद निफ्टी 105.35 अंक की गिरावट के साथ 25,919 अंक पर कारोबार करता नजर आया। एशियाई शेयर बाजार में आज गिरावट रही। एशिया के शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। इसकी वजह वॉल स्ट्रीट में आई गिरावट रही। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.27 फीसदी गिरा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी लगातार दूसरे सेशन में नुकसान में रहा और 0.75 फीसदी नीचे आया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 लगभग सपाट रहा। अमेरिका में बाजार गिरावट के साथ बंद: अमेरिका में वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 शुरुआती बढ़त गंवाकर 0.16 फीसदी गिरा। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.09 फीसदी की हल्की गिरावट आई, जबकि टेक शेयरों वाला नैस्डैक कंपोजिट 0.59 फीसदी नीचे बंद हुआ। गिरजा/ईएमएस 16 दिसंबर 2025