16-Dec-2025


इन्दौर (ईएमएस) स्थानीय जाल सभागृह आगामी में 19 दिसंबर को शाम 6.30 बजे से सांगीतिक संस्था किशोर संस्कृति मंच द्वारा एक संगीत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर में ख्यात एवं उदीयमान गायक कलाकार शंकर-जयकिशन द्वारा रचित सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देंगे। इस महफिल में अजय सराफ, संध्या गरवाल, राजेंद्र गलगले, आरएम तिवारी, माधवी वैद्य, पूर्वी और ख्याति जैसे गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे । आनन्द पुरोहित/ 16 दिसंबर 2025